बहुत ही मामूली बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ ने पहले सप्ताहांत में ही करीब साढ़े छह करोड़ रुपये कमाकर अच्छी कहानियों वाला सिनेमा बनाने वाले फिल्मकारों की बांछें खिला दी हैं। शुक्रवार को 1.27 करोड़ रुपये की संतोषजनक शुरुआत के साथ रिलीज हुई फिल्म ने शनिवार को 2.26 करोड़ का उछाल देखा और रविवार को इसकी कमाई फिल्म के अच्छे रिव्यूज के चलते 2.89 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
फिल्म में अपने बच्चों के लिए नॉर्वे की सरकार से भिड़ जाने वाली मिसेज चटर्जी का किरदार निभा रही रानी मुखर्जी कहती हैं, “मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखकर सच में बहुत खुश हूं क्योंकि वो फिल्म को भारी मात्रा में प्यार दे रहे हैं और मैं उन्हें इसके लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती। मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि एक अच्छी फिल्म हमेशा लोगों के साथ जुड़ी रहती है और वे एक उत्साहित करने वाले अनुभव को प्राप्त करने के लिए सिनेमाघरों में आएंगे।”
वह आगे कहती हैं, “मुझे खुशी है कि फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ हमें दिखा रही है कि महामारी के बाद की दुनिया में एक कंटेंट फिल्म एक नाटकीय फिल्म हो सकती है। मुझे लगता है कि एक इंडस्ट्री के रूप में हमें बस ऐसी फिल्में बनाने की जरूरत है जो लोगों के दिलों को छू जाए और इस बात पर ध्यान न दें कि कौन सी शैली बड़े पर्दे पर काम करेगी और कौन सी नहीं। अगर हम एक अच्छी फिल्म बनाते हैं, तो हमेशा ऐसे दर्शक होंगे जो एक अनोखे समुदाय को देखने का अनुभव लेने के लिए बड़े पर्दे पर आएंगे।”
Hera Pheri 4 : कानूनी पचड़े में फंसी 'हेरा फेरी 4', टी-सीरीज ने फिल्म के मेकर्स को भेजा नोटिस
रानी मुखर्जी को लगता है कि लोग अब केवल तभी बाहर जाना चाहते हैं जब उनसे वादा किया जाता है कि फिल्म उन्हें एक उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगी। वह कहती हैं, “एक समाज के रूप में, हम चीजों को एक साथ मनाना और अनुभव करना चाहते हैं। इसलिए, मुझे कभी भी यह विश्वास नहीं हुआ कि लोग महामारी के बाद सिनेमाघरों से मुंह मोड़ रहे हैं। लोग केवल नया, फ्रेश और मन को झकझोर देने वाला कंटेंट देखना चाहते हैं जो उनके लिए बाहर निकलने और अपना समय और पैसा लगाने के लिए यथेष्ट रूप से आकर्षक हो।”
रानी मुखर्जी कहती हैं, “ऐसा होना बहुत अच्छी बात है क्योंकि हमें वैसे भी हमेशा अपने दर्शकों के लिए सबसे अच्छा कंटेंट बनाने पर ध्यान देना चाहिए। एक अच्छी फिल्म को हमेशा इसके दर्शक मिलते हैं! भगवान की कृपा से ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ को दर्शक मिल गए हैं! लोग फिल्म को अपना प्यार दे रहे हैं और इसके लिए उनकी प्रतिक्रिया लाजवाब है।’
Filmy Wrap: कंगना का ऋतिक पर निशाना और मलाइका के पक्ष में आए अरबाज, पढ़ें मनोरंजन जगत की 10 बड़ी खबरें