आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' को दमदार कंटेंट की वजह से लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। रानी मुखर्जी अभिनीत इस फिल्म ने रिलीज के बाद सधी हुई कमाई की थी। उसके बाद फिल्म ने वीकएंड पर अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन तब से लगातार फिल्म कमाई के मामले में कछुए की चाल चल रही है। अब लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, अब आठवें दिन के भी कलेक्शन सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं कि आठवें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस किया।