बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' शुक्रवार, 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लोगों की ओर से अच्छा रिस्पांस मिला था। फिल्म में रानी की दमदार अदाकारी और कंटेंट की जमकर तारीफ हुई। बीते कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी थी। वहीं, अब छठे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं रानी की फिल्म ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस किया है।
'मिसेज चटर्जी' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म की कमाई में गिरावट के बाद आज उछाल देखने को मिला है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, छठे दिन फिल्म ने 1.47 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। बीते दो दिन से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही थी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने एवरेज कमाई की थी। वहीं, वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया था, लेकिन मंडे टेस्ट में फिल्म मुंह के बल गिर गई। वहीं, मंगलवार को भी फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई थी। अब लगातार गिरावट के बाद फिल्म ने रफ्तार पकड़ी है और वापस अपनी कमर कस ली है।
Sharad Kelkar: भगवान राम को आवाज देना कितना मुश्किल? शरद केलकर से सुनिए डबिंग की कहानी उनकी जुबानी