प्रोड्यूसर को मामला जमता सा दिखा तो तय हुआ कि पहले गाने ही शूट कर लिए जाएंगे। एक दो हफ्ते तो गानों की शूटिंग में लगेंगे ही, तब तक बाकी कहानी लिख ली जाएगी। बस निर्देशक राकेश कुमार ने गीतकार आनंद बख्शी के घर के चक्कर काटने शुरू कर दिए। बख्शी साब ठहरे पान और ट्रिपल फाइव सिगरेट के शौकीन। पान उनके आते थे खार रेलवे स्टेशन की वेस्ट साइट की एक खास दुकान से। बख्शी साब को जब ये पता चला कि अमिताभ बच्चन की किसी फिल्म के लिए उनसे बस दो तीन हफ्ते में गाने लिखने की उम्मीद की जा रही है तो उन्होंने प्रोड्यूसर डायरेक्टर दोनों को अपने घर से दफा हो जाने को कहा।
यहां फायदे वाली बात फिल्म मि. नटवरलाल के मेकर्स के लिए ये रही कि बख्शी साब संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ मिलकर इनकी फिल्म राम बलराम के गाने भी लिख रहे थे। किसी तरह सीन में म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की एंट्री हुई। राजेश रोशन ने मामला जमाया और ये तय हो गया कि बख्शी साब ये गाने एक एक करके देते रहेंगे और मेकर्स इन्हें इसी क्रम में रिकॉर्ड करते रहेंगे। बख्शी साब ने कहा भी कि ऐसे तुरत फुरत काम करवाओगे तो बाकी प्रोड्यूसर तो नाराज हो जाएंगे। वे तो बोलेंगे कि जैसे बख्शी साब ने इनको ही अपना सब कुछ दे दिया है। बस गुस्से में निकली ये बात ही फिल्म का सबसे हिट गाना बन गई। गाने के बोल हैं, परदेसिया ये सच है पिया, सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया। मुखड़ा क्रैक होने भर की देर थी कि बख्शी साब बाहर बालकनी में गए और लौट कर आए तो गाने के बाकी अंतरे भी हाथ के हाथ लिख डाले, सिर्फ 15 मिनट में ये गाना इसकी धुन समेत रेडी था। आप सुनिए ये गाना और फिर मैं आपको बताता हूं कि इस गाने के तुरंत बाद उन्होंने दूसरा गाना कौन सा उसी दिन लिख डाला।
यहां फायदे वाली बात फिल्म मि. नटवरलाल के मेकर्स के लिए ये रही कि बख्शी साब संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के साथ मिलकर इनकी फिल्म राम बलराम के गाने भी लिख रहे थे। किसी तरह सीन में म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन की एंट्री हुई। राजेश रोशन ने मामला जमाया और ये तय हो गया कि बख्शी साब ये गाने एक एक करके देते रहेंगे और मेकर्स इन्हें इसी क्रम में रिकॉर्ड करते रहेंगे। बख्शी साब ने कहा भी कि ऐसे तुरत फुरत काम करवाओगे तो बाकी प्रोड्यूसर तो नाराज हो जाएंगे। वे तो बोलेंगे कि जैसे बख्शी साब ने इनको ही अपना सब कुछ दे दिया है। बस गुस्से में निकली ये बात ही फिल्म का सबसे हिट गाना बन गई। गाने के बोल हैं, परदेसिया ये सच है पिया, सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया। मुखड़ा क्रैक होने भर की देर थी कि बख्शी साब बाहर बालकनी में गए और लौट कर आए तो गाने के बाकी अंतरे भी हाथ के हाथ लिख डाले, सिर्फ 15 मिनट में ये गाना इसकी धुन समेत रेडी था। आप सुनिए ये गाना और फिर मैं आपको बताता हूं कि इस गाने के तुरंत बाद उन्होंने दूसरा गाना कौन सा उसी दिन लिख डाला।