सिने-प्रेमियों के लिए जनवरी का बीता हुआ हफ्ता बेहद जबरदस्त रहा। 'पठान' बन चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख खान की वापसी ने धमाल मचा दिया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर 'पठान' को पहले ही दिन से दर्शकों को बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म अभी तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अभी तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर उभरी। इसी बात पर दिल और पॉपकॉर्न थामकर बैठिए... सोमवार से शुरू हो रहे जनवरी का आखिरी हफ्ता और फरवरी की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है। इस हफ्ते एक साथ कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। तो चलिए बिना देर किए एक नजर डालते हैं 30 जनवरी से 5 जनवरी तक रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट पर...
हिंदी में रिलीज होंगी ये तीन फिल्में
रणबीर कपूर और करीना कपूर खान के कजिन जहान कपूर हंसल मेहता निर्देशित फिल्म 'फराज' से फिल्मों में अभिनय की पारी शुरू कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने किया है। फराज सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है और इंसानियत और आतंकवाद के बीच वैचारिक सोच के अंतर को दिखाती है। वहीं, बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल 'डीजे मोहब्बत' बनकर पर्दे पर नजर आने वाले हैं। 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' फिल्म में विक्की कौशल डीजे का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं, हिंदी सिनेमा की दूसरी फिल्म ओडिशा समेत देशभर के तमाम हिस्सों में तहलका मचाने के बाद 'दमन' हिंदी में आ रही है। यह ओडिशा सरकार की एक स्कीम पर बनी सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसे विशाल मौर्य और देवी प्रसाद लेंका ने निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 16 से बेघर होने के बाद टीना ने शालीन पर साधा निशाना, कहा- ऐसे इंसान के साथ दोस्ती...
तेलुगू भाषा में होगा घमासान
इस हफ्ते तेलुगू भाषा की पांच फिल्मों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत सिर्फ हिंदी और कन्नड भाषाओं की फिल्मों के बीच ही नहीं बल्कि, इस हफ्ते सिनेमाघरों में तेलुगु की पांच फिल्में रिलीज होने जा रही है। जिसमें फिल्म 'प्रीमदेशम', 'रेबेल्स ऑफ ठुपकुला गुडम', 'स्वर्ण सुंदरी', 'राइटर पद्मभूषण', 'वे धरुवे' रिलीज होने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: शिल्पा-शमिता को कोर्ट से मिली राहत और मां को यादकर फूट-फूटकर रोईं राखी, पढ़ें मनोरंजन जगत की खबरें