बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इस साल टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में अपनी जगह बना ली है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम है। अपने एक्टिंग करियर के शुरुआती दौर से ही वो उन फिल्मों से जुड़े हैं, जो समाज की खोखली धारणाओं को तोड़ती नजर आती हैं। विक्की डोनर, दम लगाके हइशा, बधाई हो, शुभ मंगल सावधान, आर्टिकल 15, अंधाधुन, ड्रीम गर्ल, बाला, गुलाबो सीताबो - ऐसी तमाम फिल्में हैं, जो समाज को आईना दिखाने का काम करती हैं। इन्ही फिल्मों की कामयाबी ने आज आयुष्मान खुराना को एक बड़ा कलाकार बना दिया है, लेकिन उनकी कामयाबी का सफर इतना आसान नहीं था।