अभिनेत्री मुमताज अपने जमाने की दिग्गज अदाकाराओं में शुमार रहीं। कटीले नैन-नक्श और शानदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया है। आज भले ही मुमताज इंडस्ट्री से दूर हैं, मगर उनका अंदाज और अभिनय आज भी दर्शकों की यादों में रचा-बसा है। मुमताज के करियर में एक दौर ऐसा आया कि उन्होंने बोल्ड दृश्यों से दूरी बना ली। ऐसा उन्होंने अपने ससुराल वालों की खातिर किया था। इस बात का खुलासा खुद मुमताज एक बातचीत के दौरान कर चुकी हैं।
मुमताज ने आज के सिनेमा और बॉलीवुड पर बात करते हुए कहा था, 'आजकल तो पता नहीं क्या करते हैं? लगभग हर सीमा पार कर दी गई है। मैं काफी रूढ़िवादी हूं। मुझे नहीं लगता कि अगर मैं पर्दे पर बोल्ड होती तो माधवनियों ने मुझे मयूर से शादी करने के लिए स्वीकार किया होता।' हालांकि मुमताज के करियर में एक ऐसा भी मोड़ आया, जहां उन्होंने अपनी एक फिल्म 'अपराध' में बिकिनी पहनी थी। लेकिन बिकिनी के पहनने की एक वजह थी। मुमताज के मुताबिक, 'मुझे लगा कि मेरी जांघें मोटी हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगा।' उन्होंने कहा कि अभिनेता फिरोज खान ने कह दिया था कि अगर ये मुझे नहीं पसंद है तो इसे हटाया भी जा सकता है।
Jyoti Singh: पवन सिंह के नाम ज्योति ने लिखा खुला खत? बोलीं- 'दुआ है इस साल तेरे सामने ही न आऊं'