टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोना सिंह ने 39 वर्ष की उम्र में शादी जरूर की है लेकिन मां बनने की उन्हें कोई जल्दी नहीं है। बढ़ती उम्र में महिलाओं के साथ अक्सर मां बनने की क्षमता में कमी होती जाती है लेकिन मोना को इस बात की भी चिंता नहीं है। क्योंकि, उन्होंने मां बनने की अपनी क्षमता को चिकित्सकीय विधि से सुरक्षित करवा लिया है। फिलहाल वह अपना पूरा वक्त सिर्फ अपने पति श्याम गोपालन के साथ बिताना चाहती हैं और इस प्यार को किसी के साथ बांटना नहीं चाहतीं।