ऑस्कर विजेता कंपोजर एमएम कीरावनी नीरज पांडे की आगामी फिल्म 'औरों में कहां दम था' के जरिए बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। मशहूर कंपोजर करीब पांच साल बाद हिंदी सिनेमा का रुख कर रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने वर्ष 2018 में आई मुकुल अभ्यंकर निर्देशित फिल्म 'मिसिंग' में अपने संगीत का जादू चलाया था। इतने वर्षों तक वह बॉलीवुड से दूर क्यों रहे? इस बात का हाल ही में कीरावनी ने जवाब दिया है।
एमएम कीरावनी का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड में म्यूजिक को लेकर कोई एतराज नहीं है। उनका कहना है, 'मैं वर्ष 2000 से 2002 तक काफी एक्टिव था। महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने मुझे तमाम म्यूजिक स्कोर्स के लिए ऑफर दिए। उनकी फिल्मों के लिए म्यूजिक तैयार करने में मुझे खूब मजा आया। 'जादू है नशा है' और 'बंजारा' जैसे कुछ गाने काफी लोकप्रिय भी हुए। लेकिन, इसके बाद मैं तेलुगू सिनेमा में बिजी हो गया।'
बातचीत के दौरान एमएम कीरावनी ने कहा कि वह अच्छा ऑफर मिलने पर भारत के किसी भी हिस्से में काम करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'सिर्फ भारत ही क्यों? दुनिया में कहीं भी काम करने में मुझे दिक्कत नहीं।' साथ ही बोले, 'मैं हिंदी सिनेमा में नीरज पांडे के साथ काम करने में हमेशा सहज रहा हूं। मैंने उनकी स्पेशल 26 और बेबी का म्यूजिक दिया है। अब जब उन्होंने 'औरों में कहां दम था' ऑफर की तो मैंने बिना किसी संकोच के हां कह दिया।'
Farzi: शाहिद कपूर की 'फर्जी' ने दी 'मिर्जापुर' को मात, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज