‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज लोगों के बीच अपनी अच्छी खासी लोकप्रियता बटोर रहा है। इस वेब सीरीज के दोनों ही सीजन को दर्शकों का भरभरकर प्यार मिला था। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस वेब सीरीज को काफी ज्यादा व्यूज मिले थे। अब दर्शक इस सीरीज के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस लगातार यह कयास लगा रहे हैं कि अगले पार्ट में क्या कुछ धमाकेदार होने वाला है। अब इसका खुलासा करते हुए गोलू गुप्ता उर्फ श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने ‘मिर्जापुर 3’ के बारे में बताया है।
गौरतलब है कि ‘मिर्जापुर’ के पहले दो सीजन फैंस द्वारा काफी पसंद किए गए हैं। फैंस को श्वेता की अदाकारी भी काफी पसंद आई थी। सीरीज में उनकी भूमिका ने लोगों को काफी चौंका दिया था। श्वेता के इस इंटरव्यू के बाद फैंस लगातार उम्मीदों के पुल बांध रहे हैं और कयास लगा रहे हैं कि इस बार कालीन भैया दर्शकों के लिए क्या कुछ नया लेकर आने वाले हैं।
Ram Charan: राम चरण का बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू, RC 15 के सेट पर कियारा आडवाणी संग काटा केक, तस्वीरें हुईं वायरल
आपको बता दें कि हाल ही में, वेब सीरीज का लुक जारी किया गया था। इसमें काफी खून-खराबा भी दिखाया गया है। इसके बावजूद यह दर्शकों को काफी पसंद आई है। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिवेंदु शर्मा और अली फजल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। कुछ समय पहले ही अली फजल ने सीरीज की शूटिंग पूरी होने की जानकारी फैंस संग साझा कर के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हो गए थे।
बता दें कि श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के साथ हमेशा कनेक्ट रहती हैं और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी अपडेट साझा करती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो, श्वेता हाल ही में ‘कंजूस-मक्खीचूस’ में नजर आई थी। इसमें उनके अलावा पीयूष मिश्रा, कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा श्वेता फिल्म ‘मसान’ में भी विक्की कौशल के अपोजिट नजर आई थीं।