चर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन में रॉबिन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रियांशु पैन्यूली ने बीते बृहस्पतिवार को देहरादून में अपनी प्रेमिका वंदना जोशी से ब्याह कर लिया है। ये दोनों लंबे समय से एक दूसरे के साथ प्रेम संबंधों में थे और अंत में उन्होंने अपने इन संबंधों को शादी के बंधन में भी बांध दिया। प्रियांशु की शादी की ये तस्वीरें हम भी खास आपके लिए लेकर आए हैं।