अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष एवं अन्य ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इसके बाद मिथुन ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में मौजूद जनता को भी संबोधित किया। एक्टर की जिंदगी हमेशा से ही रोमांच से भरी रही है। कुछ हिट फिल्मों के बाद मिथुन ने लगातार दर्जनों फ्लॉप फिल्में दी थीं जिसके बावजूद उनके स्टारडम में कमी नहीं आ सकी। आज हम आपको मिथुन की लग्जरी लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं।