इस साल वैलेंटाइंस डे पर लाखों लोगों ने फैमिली मैन से दोबारा मिलने का टाइम फिक्स कर रखा था, लेकिन फैमिली मैन से पहले ही ‘तांडव’ हो गया। जिस ओटीटी पर वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ का ये दूसरा सीजन आने वाला है, उसके स्टाफ के फोन की घंटिया सोमवार दोपहर से लगातार बजे जा रही हैं। बात पूरे मुंबई में ये फैल गई है कि अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘फैमिली मैन 2’ का प्रसारण रद्द कर दिया है। आखिर में सीरीज के लीड कलाकार मनोज बाजपेयी को खुद इससे निपटने के लिए मोर्चा संभालना पड़ा है।