पहले 'लस्ट स्टोरीज', फिर 'घोस्ट स्टोरीज', उसके बाद 'फॉरबिडेन लव' और 'पुथम पुदु कालई', ये सब छोटी छोटी फिल्मों के ऐसे बड़े संकलन है, जिन्हें ओटीटी दर्शकों ने हाथों हाथ लिया। इन सारी फिल्मावलियों (एंथोलजी) में किसी न किसी खास भाव की बात की गई। लेकिन, मशहूर फिल्म निर्देशक अब नाट्य शास्त्र के सभी नौ रस एक साथ एक फिल्मावली में पेश करने जा रहे हैं।