इन दिनों मुंबई में मामी फिल्म फेस्टिवल धूम मची हुई है। इस फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हो रहे हैं और हिंदी सिनेमा की रूपरेखा, काम और विषयों को लेकर अपने विचार रख रहे हैं। ऐसे में मामी फिल्म फेस्टिवल में मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी अपने विचार रखे हैं। उन्होंने फिल्म में इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति को लेकर बात की।