बात करें वीडियो की तो इसमें मलाइका खाने की टेबल पर नजर आ रही हैं। उन्होंने यहां बताया है कि कैसे वह खुद को एवरग्रीन ब्यूटी बनाए हुए हैं। इतना ही नहीं मलाइक अरोड़ा ने VIDEO में फैन्स को यह सलाह दी है कि वो कैसे खुद को फिट रख सकते हैंष लेकिन फैंस को दी गई उनकी ये सलाह उनपर ही भारी पड़ गई।