{"_id":"647b2ea44d5a0e5e0e0ff6fa","slug":"malaika-arora-says-she-was-extremely-sceptical-before-chaiyya-chaiyya-did-not-know-it-shot-on-moving-train-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Malaika Arora: छैंया छैंया की शूटिंग को लेकर मलाइका का खुलासा, बोलीं- नहीं पता था चलती ट्रेन पर होगी शूटिंग","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Malaika Arora: छैंया छैंया की शूटिंग को लेकर मलाइका का खुलासा, बोलीं- नहीं पता था चलती ट्रेन पर होगी शूटिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: साक्षी पांडेय Updated Sat, 03 Jun 2023 05:44 PM IST
सन्1998 में आई शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'दिल से' का 'छैंया छैंया' गाना आज भी लोगों की जुबां पर रहता है। इस गाने को चलती ट्रेन में फिल्माया गया था। इस गाने में किंग खान के अलावा बी-टाउन की खूबसूरत हसीना मलाइका अरोड़ा भी नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने पहले खुलासा किया था कि उन्होंने शुरू में ट्रेन के ऊपर चढ़ने से इनकार कर दिया था, लेकिन आखिरकार लगभग 24 घंटे के बाद ऐसा किया।
2 of 5
मलाइका अरोड़ा
- फोटो : social media
विज्ञापन
अभिनेत्री ने साझा किया कि वह इस बात से अनजान थीं कि गाने को चलती ट्रेन के ऊपर फिल्माया जाएगा। एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि, कोरियोग्राफर फराह खान ने अरबाज खान को फोन किया और उन्हें गाने के बारे में सब कुछ बताया और यह अरबाज ही थे, जिन्होंने उन्हें इसके बारे में बताया। उसने कहा, "मैं बहुत उलझन में थी। बेहद संशयवादी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए क्या स्टोर है। मैंने कहा 'क्या आप निश्चित हैं,' और उन्होंने कहा 'शाहरुख खान, मणिरत्नम, एआर रहमान हैं। मुझे लगता है कि आपको इसका हिस्सा बनना चाहिए।
विज्ञापन
3 of 5
मलाइका अरोड़ा
- फोटो : instagram
चलती ट्रेन में शूटिंग के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा, 'उन्होंने मुझे नहीं बताया कि चलती ट्रेन में शूटिंग हो रही है। बस इतना ही कहा गया कि हम ट्रेन में शूटिंग कर रहे हैं। मुझे डांस करना बहुत पसंद है, डांस एक ऐसी चीज है जो मेरी रगों में है और मैं वास्तव में इसका आनंद लेती हूं।
4 of 5
मलाइका अरोड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
जब हम वहां गए तो पूरी चीज ऊटी में शूट की गई थी और मैंने सभी को ट्रेन के ऊपर देखा, जो अजीब था और मैंने जाने से मना कर दिया और पहले कुछ घंटे मैंने मना कर दिया। मुझे उस ट्रेन पर चढ़ने और कुछ साहस जुटाकर यह कहने में लगभग 24 घंटे लगे कि 'मैं यह कर सकता हूं। एक बार, जब मैं वहां थी तब मुझे नीचे नहीं उतार सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
मलाइका अरोड़ा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बता दें कि शाहरुख खान की इस फिल्म के गाने 'छैया छैय्या' को एआर रहमान ने कंपोज किया था और सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने गाया था। फिल्म का यह गाना लोगों को काफी पसंद आया था और इस गानें में मलाइका ने अपने जबर्दस्त डांस से काफी वाहवाही बटोरी थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।