रैप की दुनिया की मशहूर कलाकार सृष्टि तावड़े अपने रैप को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सृष्टि ‘मैं नहीं तो कौन बे’ रैप सॉन्ग से रातों रात दर्शकों को बीच पॉपुलर हो गए थीं। उनका रैप इस कदर लोगों में लोकप्रिय हुआ कि ‘मैं नहीं तो कौन बे’ सॉन्ग पर लोग कई तरह के वीडियो और रील बनाकर पोस्ट करने लगे थे। अब हाल ही में, सृष्टि ने अपने बचपन के एक दर्दनाक किस्से का खुलासा किया है।
सृष्टि एमटीवी के एक रियलिटी शो से दर्शकों के बीच काफी फेमस हुई थीं। हाल ही में, सृष्टि एक इवेंट में पहुंची, जहां उन्होंने अपने बचपन की बातों को साझा करते हुए एक दर्दनाक किस्से का भी खुलासा किया है। सृष्टि ने बताया कि उनके साथ महज चार साल की उम्र में फिजिकल अब्यूज हुआ था और यह कोई एक दिन की बात नहीं थी, बल्कि यह चीजें उनके साथ करीब तीन साल तक चली थी।
Taapsee Pannu: तापसी पन्नू ने बोल्ड फोटोशूट में ऐसे किया हिंदू धर्म का अपमान! सोशल मीडिया पर मच गया कोहराम
सृष्टि ने अपने दर्द को एक रैप की तरह भी दुनिया के सामने रखा था। सृष्टि ने बताया कि उनके घर में उनके आई, बाबा, भाई और एक काम करने वाली दीदी रहती थी। सृष्टि ने बताया उनके माता-पिता वर्किंग थे। दोनों ऑफिस जाते थे। यह बात आस-पड़ोस में सबको पता था। आई-बाबा के ऑफिस जाने के बाद एक आदमी चुपके से घर आता था। वह और काम वाली दीदी के बीच कुछ चल रहा था। वह उनसे मिलने के लिए वह बार-बार घर में आता था।
Ustad Bismillah Khan: शहनाई से बाला साहब ठाकरे को बिस्मिल्लाह खान ने बनाया था मुरीद, 40 मिनट तक सुनते रहे धुन
सृष्टि ने आगे बताया, ‘मेरे घर में रहते दोनों एक-दूसरे से मिलने में असफल रहते थे। इसलिए मुझे चुप कराने के लिए वह काम वाली दीदी मुझे बुरी तरह पीटा करती थी। यही नहीं, मुझे धमकाया भी जाता था कि यह बात मैं अपने आई बाबा से ना कहूं। उस वक्त मैं इतना डरी हुई थी कि उनके आने भर से ही मैं कांपने लगती थी। मेरा यह बचपन का ट्रॉमा आज भी कई बार मुझे सताता है।’
सृष्टि ने यह भी बताया कि उस काम वाली दीदी को उन्हें मारने में काफी मजा आता था। उन्होंने तीन साल तक अलग-अलग तरीके निकालकर मेरी जिंदगी को पुरी तरह नरक बना दिया था। उन्होंने मेरे घर के सारे चीजों से मुझे मारा था। हालांकि, मैं अब इससे बाहर निकल गई हूं, लेकिन इसने मुझे काफी इफेक्ट किया था। इसने मेरी जिंदगी पर एक बुरा प्रभाव छोड़ा था।