मनी हाइस्ट (नेटफ्लिक्स)
यह एक स्पेनिश क्राइड ड्रामा टेलीविजन श्रंखला है। इसके कुल चार सीजन मौजूद हैं जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह सीरीज मौजूदा समय में नेटफ्लिक्स की सर्वश्रेष्ठ सीरीज में से एक है। चार सीजन में कुल दो चोरी दिखाई गई हैं। लोगों ने पहले भी कई तरह की चोरियां फिल्मों से लेकर सीरीज में देखी थी लेकिन 'मनी हाइस्ट' उन सभी से कोसों आगे है। इस सीरीज को पूरी दुनिया के साथ भारत में भी खूब पसंद किया गया। सीरीज के किरदार जैसे प्रोफेसर, बर्लिन भी खूब मशहूर हुए।
यह एक स्पेनिश क्राइड ड्रामा टेलीविजन श्रंखला है। इसके कुल चार सीजन मौजूद हैं जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह सीरीज मौजूदा समय में नेटफ्लिक्स की सर्वश्रेष्ठ सीरीज में से एक है। चार सीजन में कुल दो चोरी दिखाई गई हैं। लोगों ने पहले भी कई तरह की चोरियां फिल्मों से लेकर सीरीज में देखी थी लेकिन 'मनी हाइस्ट' उन सभी से कोसों आगे है। इस सीरीज को पूरी दुनिया के साथ भारत में भी खूब पसंद किया गया। सीरीज के किरदार जैसे प्रोफेसर, बर्लिन भी खूब मशहूर हुए।