बड़े परदे पर किया गया रोमांस अक्सर एक्टर्स की निजी जिंदगी का हिस्सा बन जाता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के लवबर्ड कहे जाने वाले एक्टर्स रणबीर और आलिया के साथ हुआ। यह दोनों एक्टर्स जल्द ही 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे, लेकिन अब इनके रोमांस के किस्से रियल लाइफ का हिस्सा बन गए हैं। इन दोनों एक्टर्स के अफेयर की खबरों पर पहली बार महेश भट्ट ने चुप्पी तोड़ी।
दरअसल, नीतू कपूर के जन्मदिन से पहले रणबीर कपूर आलिया से मिलने देर रात उनके घर पहुंचे थे। इस खास मुलाकात की कई तस्वीरें वायरल हुई जिसमें रणबीर और आलिया के साथ महेश भट्ट को भी देखा गया। इन तस्वीरों के वायरल होते ही सुगबुगाहट होने लगी कि आलिया, नीतू कपूर के जन्मदिन के जश्न में हिस्सा लेने के लिए पेरिस जा सकती हैं, हालांकि वह नहीं गई।
तस्वीरों के वायरल होने के कुछ वक्त बाद अब महेश भट्ट का रिएक्शन सामने आया है। महेश भट्ट का कहना है कि 'जब तस्वीरें देखीं तब पता चला कि मीडिया वाले फोटो खींचने के लिए घर के बाहर खड़े होने लगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लोग यही जानना चाहते हैं। बस मैं इतना कहना चाहूंगा अब मीडिया खुद ही अनुमान लगाए कि क्या सही में पापा राजी हैं।' जब मीडिया ने महेश भट्ट से पूछा कि क्या आप आलिया को लव लाइफ से संबंधित कोई सलाह देते हैं?
इस पर भट्ट साहब ने कहा - 'मैं उन पेरेंट्स में से नहीं हूं जो खुद की पसंद के लिए सलाह देते हो। आलिया अब बड़ी हो गई हैं और यह उनका निजी मामला है जिसे उन्हें खुद तय करना होगा। मैं दोनों का सम्मान करता हूं उन्होंने उस वक्त सबसे बात की जब उन्होंने चाहा। आलिया अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखती हैं। वह मेरी और पूजा की तरह अपनी भावनाओं को लोगों के साथ खुलेआम साझा करने वाली नहीं हैं।'
हालांकि महेश भट्ट रणबीर की तारीफ करने से बिल्कुल भी नहीं चूंके। उन्होंने कहा कि रणबीर की एक्टिंग ने हैरान कर दिया है। बिग बी की 'दीवार' के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक्टर ने किरदार को इस तरह से जिया हो। वह एकदम असली है जैसे कि आलिया।