शबाना आजमी बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने तमाम फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। मगर, फिल्म 'अर्थ' का जवाब नहीं। इस फिल्म को करते हुए शबाना आजमी अपने किरदार में पूरी तरह रम गई थीं। फिल्म में शबाना आजमी के अलावा एक्ट्रेस स्मिता पाटिल और कुलभूषण खरबंदा भी अहम रोल में नजर आए। इस फिल्म के निर्देशन की कमान महेश भट्ट ने संभाली थी। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म का जिक्र करते हुए शबाना आजमी की खूब तारीफ की है।