महाराष्ट्र वन विभाग ने अभिनेता सलमान खान और उनके परिवार के पांच सदस्यों को फार्महाउस में गैर कानूनी निर्माण करने पर नोटिस भेजा है। वन विभाग का दावा है कि अभिनेता ने अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में गैरकानूनी निर्माण किया है।
वन विभाग के अधिकारी के अनुसार यह नोटिस एक एनआरआई की शिकायत पर अभिनेता के पिता सलीम खान के नाम पर 9 जून को भेजा गया। एनआरआई की भी रायगढ़ जिले से सटे पनवेल में प्रॉपर्टी है। नोटिस के अनुसार सलीम खान को नोटिस का जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया था।
इसमें कहा गया था कि पनवेल के वजापुर में स्थित अर्पिता फार्म्स की संपत्ति का मालिकाना हक सलमान खान के अतिरिक्त उनकी बहन अलविरा और अर्पिता, भाइयों अरबाज और सोहेल और मां हेलेन के पास है।
नोटिस के जवाब देने की सात दिन की अवधि बीतने के बाद खान परिवार के खिलाफ होने वाली कार्रवाई के सवाल पर राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कहा कि इस मामले में उचित प्रक्रिया का पालन किया गया है। इस मामले पर सलमान के पिता सलीम खान ने कहा कि निर्माण कार्य के संबंध में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया है।