लकी अली की सबसे पहले 'सुनो' म्यूजिक एलबम रिलीज हुई थी। इस एलबम में लकी की गायिकी लोगों को रास आई और उन्हें बतौर सिंगर खूब प्रसिद्धि मिली। इस एलबम में लकी की गायिकी के लोग ऐसे मुरीद हुए कि उन्हें 1996 में बेस्ट पॉप मेल वोकलिस्ट स्क्रीन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके बाद 'सिफर', 'अक्स', 'कभी ऐसा लगता है' जैसी कई एलबम आई। यह सभी एलबम हिट हुईं। इसके बाद लकी ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी अपनी आवाज दी।