लकी अली...अगर आपके सामने अचानक कोई ये नाम ले तो आप इस शख्स को शायद पहचान ही नहीं पाएंगे। लकी अली ने जानबूझकर अपनी इस गुमनाम पहचान को विकसित किया है। कॉमेडियन महमूद अली के इस बेटे ने खानाबदोश बैरागी की तरह जीवन जीया। भले ही लोग इनके नाम से परचित न हों लेकिन उनकी खनकती आवाज और खूबसूरत गाने आपके कानों में जरूर पड़े होंगे।