कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'लव आज कल' में नजर आने वाले हैं । यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी । फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया था । ट्रेलर में सारा और कार्तिक की केमिस्ट्री को लोगों ने पसंद किया है । सारा के अलावा फिल्म में एक और हीरोइन ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा । यह लड़की कार्तिक की स्कूल वाली गर्लफ्रेंड बनेगी ।
इस एक्ट्रेस का नाम आरुषि शर्मा है । आरुषि फिल्म इंडस्ट्री का नया चेहरा बनकर सामने आई हैं । जानते हैं आरुषि शर्मा आखिर कौन हैं? आरुषि हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं । वो एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट भी रह चुकी हैं। आरुषि को देखकर लग रहा होगा कि ये उनकी डेब्यू फिल्म है लेकिन ऐसा नहीं है ।
आरुषि इससे पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं । जब आरुषि शिमला में पढ़ाई कर रही थीं तभी इम्तियाज अली ने उन्हें अपनी फिल्म 'तमाशा' के लिए चुना था । साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘तमाशा’ में आरुषि ने रणबीर कपूर की टीचर का किरदार निभाया था। हालांकि उस फिल्म में आरुषि को ज्यादा नोटिस नहीं किया गया । इसी वजह से आरुषि का चेहरा 'लव आजकल' में नया लग रहा है ।
आरुषि सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं और उन्हें देखने से पता चलता है कि वो साधारण जिंदगी देती हैं । उनके फॉलोअर्स भी ज्यादा नहीं है। एक्ट्रेस को करीब 12 हजार लोग फॉलो करते हैं। वहीं उनके फोटोज़ से पता चलता है कि आरुषि को नेचर और घूमना-फिरना काफी पसंद है।