हिंदी फिल्मों के बादशाह रह चुके अभिनेता शाहरुख खान की वर्ष 2018 में आई फिल्म 'जीरो' पर मशहूर अभिनेता व निर्देशक लिलिपुट ने कहा है कि शाहरुख को यह फिल्म करनी ही नहीं चाहिए थी क्योंकि इसमें करने के लिए कुछ था ही नहीं। साथ ही लिलिपुट ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें शाहरुख खान की यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई।