अगली बार जब आप अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया या किसी दूसरे बड़े देश जाएं और वहां आपको एयरपोर्ट, शॉपिंग मॉल या बाज़ार में नखरीली अदाएं दिखातीं दीपिका पादुकोण की आदमकद तस्वीर दिख जाए तो हैरान न हों। युवाओं के बीच सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री का दर्जा पा चुकीं दीपिका को एक बड़े डेनिम ब्रांड ने अपना ग्लोबल ब्रांड अंबेसडर बना लिया है। किसी अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड का ग्लोबल अंबेसडर बनना दीपिका की ब्रांड वैल्यू में इजाफे का नया पड़ाव है।