कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी सर्जा का निधन इसी साल 7 जून को हुआ था। जब चिरंजीवी सर्जा का निधन हुआ तब उनकी पत्नी मेघना राज तीन महीने गर्भवती थीं। मेगना के लिए ये सदमा बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल था, लेकिन होने वाले बच्चे की खातिर उन्हें हिम्मत से काम लेना था। अब चिरंजीवी सर्जा के निधन के चार महीने बार मेघना की गोद भराई की रस्म की गई। इस दौरान मेघना के पति चिरंजीवी दुनिया में ना होकर भी अपनी पत्नी के साथ थे।