बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बीते कई दिनों से अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, अभिनेता अपनी फिल्म के प्रमोशन या कहानी को लेकर नहीं बल्कि इसके विरोध को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग इस फिल्म के साथ ही इसकी स्टार कास्ट को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फिल्म को लेकर जारी विवाद के बीच अब फिल्म के मेकर्स ने अपना एक नया पोस्टर जारी किया है।
सामने आए फिल्म के इस नए पोस्टर में अभिनेता आमिर खान के अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। दरअसल, पोस्टर में एक्टर के चेहरे की जगह उनके पैर नजर आ रहे हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने सभी का ध्यान अभिनेता द्वारा पहने गए जूते की तरफ खींचने को कोशिश की है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, लाल सिंह चड्ढा की मम्मी कहती थी कि जूते बंदे का आईडेंटिटी कार्ड होता है। जानिए क्यों, नौ दिनों में! 11 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।
इस पोस्टर के सामने आने के बाद एक बार फिर अभिनेता की इस फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के इस नए पोस्टर पर लगातार कमेंट पर इस बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस फिल्म को देखकर अपने समय और पैसे की बर्बादी ना करें। हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म और अभिनेता का समर्थन करते नजर आ रहे है। कुछ यूजर्स फिल्म के लिए अभिनेता को शुभकामनाएं देते हुए आमिर खान का सपोर्ट कर रहे हैं।
गौरतबल है कि बीते दिनों एक्टर ने फिल्म के लगातार बायकॉट होने की मांग को लेकर आमिर ने अपनी बात रखी थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मुझे भी दुख होता है क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उन लोगों की लिस्ट में शामिल हूं जो भारत को पसंद नहीं करते हैं और यह बिल्कुल गलत है। मैं सच में अपने देश से प्यार करता हूं। मैं ऐसा ही हूं। अगर कुछ लोगों को ऐसा लगता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है, इसलिए कृपया मेरी फिल्मों का बहिष्कार न करें, कृपया मेरी फिल्में देखें।"
फिल्म लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो आमिर खान की यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान और मोना सिंह भी हैं। इसके अलावा इस फिल्म के जरिए साउथ एक्टर नागा चैतन्य बॉलीवुड अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।