कुणाल ने बताया कि वह पूरे चार महीने बाद अपनी बिल्डिंग से 500 मीटर की ज्यादा दूरी से आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा, 'हम सीरीज के एक जरूरी सीक्वेंस को फिल्माने के लिए आए हैं। भले ही हम शहर के ग्रीन जोन में शूटिंग कर रहे हैं लेकिन फिर भी हमारी कोशिश है कि शूटिंग के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियों का ध्यान रखा जाए।'