बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ब्लॉकबस्टर साबित हो गई। ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पठान की सफलता को लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। यहां तक की बॉलीवुड सेलेब्स और उनकी फिल्मों पर कटाक्ष करने वाले अभिनेता कमाल आर खान के भी सुर 'पठान' के लिए बदल गए। उन्होंने भी फिल्म 'पठान' और शाहरुख खान की तारीफ की, लेकिन केआरके एक बार फिर बॉलीवुड की फिल्मों पर तंज कसना नहीं भूले। दरअसल, कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने 'पठान' की सफलता को लेकर आमिर खान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 'पठान' के सुपरहिट होने से आमिर खान बहुत दुखी हैं।