अभिनेता अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर सवाल उठते ही रहते हैं। हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान ने भी ट्वीट कर अक्षय कुमार का नाम लिए बिना उनकी नागरिकता को लेकर कटाक्ष किया है और यहां तक कहा है कि जिस दिन सरकार बदलेगी वह (कथित अक्षय) जेल जाएंगे।
अक्षय की नागरिकता पर उठते हैं सवाल
दरअसल अभिनेता अक्षय कुमार के पास भारत की नागरिकता नहीं हैं। उन्होंने खुद एक बार खुलासा किया था कि कानूनी तौर पर वह कनाडा के नागरिक हैं। इसी बात को लेकर लोग अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें कनाडाई कहकर ट्रोल करते दिखाई देते हैं। हाल ही में गलवान पर ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने के बाद भी कई यूजर्स ने अक्षय से एक बार फिर कनाडा के नागरिक होने को लेकर सवाल किए। फिलहाल अब कमाल आर खान ने भी इसको लेकर तंज कसा है।
केआरके बोले सरकार बदलते ही जेल जाएगा
कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- "ये अभिनेता हर महीने यही कहता है, कि मैं जल्दी ही विदेश की राष्ट्रीयता छोड़कर भारत की राष्ट्रीयता ले रहा हूं। लेकिन कभी लेगा नहीं। क्योंकि वह अच्छी तरह जानते हैं कि जब भी केंद्र सरकार बदलेगी, वह जेल जाएंगे। ईडी उसकी देखभाल के लिए तैयार है।"

क्यों ली थी अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता
हालांकि अभिनेता ने एक बार साक्षात्कार में यह स्पष्ट करते हुए बताया था कि जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं तो मैंने कनाडा जाकर काम करने की सोच रहा था और इसलिए वहां की नागरिकता ली थी लेकिन जब मेरी फिल्में चलने लगीं तो यहीं रहने का फैसला किया।