{"_id":"5c5e6a3bbdec22077e43660f","slug":"kriti-sanon-spoke-on-filmmaker-dinesh-vijan-like-my-elder-brother","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दिनेश विजन से रिश्तों पर पहली बार बोलीं कृति सेनन, कहा- 'वो तो मेरे...'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
दिनेश विजन से रिश्तों पर पहली बार बोलीं कृति सेनन, कहा- 'वो तो मेरे...'
अक्षित त्यागी, अमर उजाला, मुंबई Published by: shrilata biswas Updated Sat, 09 Feb 2019 11:21 AM IST
1 of 6
Luka Chuppi
- फोटो : Instagram
Link Copied
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके पहले मॉडलिंग और फिर एक्टिंग में कमाल दिखाने वालीं कृति सेनन हिंदी सिनेमा की नई जेनरेशन की अभिनेत्रियों की पहली कतार में अपनी पहली फिल्म हीरोपंती से ही शामिल रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत से उनका अफेयर चला और दिनेश विजन जैसे प्रोड्यूसर उनके लिए डायरेक्टर तक बन गए। करियर की इसी लुकाछिपी पर उनसे ये खास बातचीत।
2 of 6
Kriti Sanon
- फोटो : file photo
विज्ञापन
निजी और सार्वजनिक जिंदगी दोनों को एक साथ कैसे संभालती हैं ?
मुझे अपने फैंस से बातचीत और सोशल मीडिया पर जिंदगी का थोड़ा हिस्सा साझा करना पसंद है। मेरे फैंस जानना चाहते हैं कि मैं असल में कैसी हूं। मुझे क्या-क्या पसंद है तो उनके साथ खूब साझा करती हूं। पर निजी जिंदगी का कुछ हिस्सा मैं निजी ही रखती हूं। उस समय मैं सिर्फ अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ समय व्यतीत करती हूं।
विज्ञापन
3 of 6
Kriti Sanon
- फोटो : instagram
नए लीग की अदाकाराओं में खुद को कहां देखती हैं ?
मैं किसी कतार में नहीं हूं। मैं अपनी खुद की जगह बनाना चाहती हूं। एक जैसा काम भी नहीं करना चाहती, अलग अलग शैलियों में काम करना चाहती हूं। मैं बस यही सोचती हूं कि जिस दिन डायरेक्टर्स और रायटर्स फिल्म लिखते वक्त मेरे बारे में सोचने लगेंगे, मैं सफल हो जाऊंगी।
4 of 6
Kriti Sanon
- फोटो : file photo
विज्ञापन
प्रोड्यूसर दिनेश विजन आपकी फिल्म राब्ता के लिए डायरेक्टर बने, अपनी फिल्म स्त्री में आखिरी मौके पर आपका एक डांस नंबर भी डाला? उनको लेकर आपका क्या विजन है?
कुछ लोग होते हैं जिनके साथ काम करने में काफी आसानी होती है। मेरे पास बचपन से कोई बड़ा भाई नहीं था तो मैं दिनेश को एक बड़े भाई की तरह मानती हूं और वह मुझे अपनी बेटी की तरह। दिनेश के साथ काम करने में मेरा कोई स्वार्थ नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
Kriti Sanon
- फोटो : file photo
विज्ञापन
फिल्म लुकाछिपी में आपका किरदार क्या है?
मेरे किरदार का नाम रश्मि है जो मथुरा के एक राजनैतिक रुढ़िवादी परिवार से है। दिल्ली में पढ़ाई के चलते वह खुली सोच की लड़की है। उसे जो सही लगता है। वह उसे करने में ज्यादा समय नहीं लगाती। लेकिन, उसके भीतर से मथुरा के संस्कार गए नहीं हैं। जब उसे लगता है कि उसने घरवालों को धोखा दिया है तो वह सबके गले लगकर रोती भी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।