इस हफ्ते सामान्य बजट की दो फिल्में 'सोनचिड़िया' और 'लुका छुपी' रिलीज होने जा रही हैं। बीते हफ्ते से मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी हुई है। ऐसे में अब इन फिल्मों की कमाई पर कितना असर पड़ेगा यह सोचने वाली बात है। क्योंकि आज का दर्शक कॉमेडी फिल्मों पर पैसे खर्च करने में पीछे नहीं हट रहा है। आइए जानते हैं आखिर पहले दिन कितना कलेक्शन जुटाने में कामयाब रहेंगी ये दोनो फिल्में..
लुका छुपी
पहले बात करेंगे फिल्म निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की 'लुका छुपी' के बारे में। फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। यह कहानी लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल पर आधारित है। ऐसे में यह दोनों समाज को अपने नये-नये हथकंडो से पति-पत्नी होने का सबूत देते रहेंगे। फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी हैं l फिल्म का नाम पहले मथुरा लाइव रखा गया था। इसकी वजह लड़की का किरदार मथुरा की किसी लड़की का है जो पढ़ाई के लिए दिल्ली आ जाती है।
वहीं, एक्टर कार्तिक का किरदार ग्वालियर के एक लड़के का है। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि दोनों लिव-इन में अकेले नहीं बल्कि परिवार के साथ रहेंगे। ऐसे में इस फिल्म में कॉमेडी भी भरपूर देखने को मिलेगी। वहीं, फिल्म के दोनों मुख्य किरदार नये ख्यालातों के हैं तो उन्होंने यह किरदार बखूबी निभाए होंगे। फिल्म की अवधि 126 मिनट की बताई जा रही है और फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म का बजट 25 करोड़ है जो देशभर के तीन हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। वहीं, बात करें फिल्म की पहले दिन की कमाई की तो वो 6 से 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
सोन चिड़िया
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म 'सोनचिड़िया' वहां की कहानी हैं जहां मान सिंह के गैंग के कई कुख्यात डकैतों का बोलबाला रहा है। फिल्म में इस रोल के लिए चॉकलेटी लुक एक्टर सुशांत सिंह को चुना गया। वहीं, मनोज बाजपई, रणवीर शौरी जैसे अभिनय की दुनिया के मंझे हुए कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे। सुशांत के साथ लीड रोल में भूमि पेडनेकर को देखा जाएगा। गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग चम्बल में की गई हैl
फिल्म का कहानी एक संपत्ति को हासिल करने के इर्द-गिर्द घूमेगी जिस पर सब अपना हक जमाने की कोशिश करते नजर आएंगे। कुल मिलाकर सोनचिड़िया यानी गोल्डन बर्ड की तलाश में यह सारे किरदार भटकते दिखेंगे। फिल्म में अभिनेता आशुतोष राणा और मोहम्मद जीशान अयूब भी अहम् रोल में हैं। फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये है। यह देशभर के दो हजार सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई का अनुमान सिर्फ 3 करोड़ बताया जा रहा है।