इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मीम खूब वायरल हो रहा है। ये मीम शुरू होता है एक हीरोइन के विवाह से। फिर बात इस हीरोइन के एक्स बॉयफ्रेंड की आती है, जिसकी शादी एक और एक्स से हुई। फिर इस एक्स के एक्स से होती हुई बात अब सिद्धार्थ तक आती है जो उस हीरोइन के एक्स रहे हैं जिसकी शादी बीते साल ही एक हीरोइन के एक्स से हुई। है ना उलझा देने वाली प्रेम कहानियां। बॉलीवुड का ये सबसे बड़ा एक्स कनेक्शन है जो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी तक चलता चला आ रहा है। दोनों 7 फरवरी को राजस्थान में जैसलमेर के सूर्यगढ पैलेस में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पहली मुलाकात फिल्म 'लस्ट स्टोरीज' की सक्सेस पार्टी के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों एक साथ फिल्म 'शेरशाह' में नजर आएं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए, प्रेम परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई। वैसे इससे पहले भी सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में कई अभिनेत्रियां दस्तक दे चुकी हैं,लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई थी। हालांकि, कियारा आडवाणी के साथ भी उन्होंने अपनी शादी की बात कभी खुलकर नहीं स्वीकार की थी, पिछले महीने 'मिशन मजनू' के प्रमोशन के दौरान उनसे जब कियारा से शादी की बात पूछी जाती, तो हर बार वह अपनी शादी की बात पर गोल मटोल जवाब ही देते रहे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक साथ डेब्यू किया था। बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां खूब बढ़ी, शूटिंग के बाद भी दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया था। ये भी संयोग ही है कि कियारा आडवाणी का ओरिजनल नाम आलिया है। लेकिन उन्होंने कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। 'ब्रदर्स' और 'ए जेंटलमैन' की शूटिंग के दौरान जैकलीन फर्नाडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच नजदीकियों की खूब चर्चा रही, बताया जा रहा था कि दोनों एक साथ रिलेशनशिप में हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। फिर फिल्म 'मरजावां' की शूटिंग और प्रमोशन के दौरान तारा सुतारिया के साथ भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के अफेयर्स के खूब चर्चे रहें।
Bigg Boss 16: अपने इस दोस्त की वजह से बिग बॉस 16 से बाहर निकल आईं सुंबुल? जानिए पूरी सच्चाई
कहते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुंडली में शुक्र ग्रह बहुत प्रभावी है। उनका जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ। पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी में कैप्टन थे, मां रीमा मल्होत्रा गृहणी और उनके एक भाई हर्षद मल्होत्रा बैंक में काम करते हैं। ग्रेजुएशन करने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मॉडलिंग की दुनियां में कदम रखा और उन्हें पहले मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए सात हजार रुपये मिले थे। मनीष मल्होत्रा के वह रिश्तेदार हैं और इसी के चलते करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'माय नेम इज खान' में उन्हें बतौर सहायक निर्देशक काम मिला। करण जौहर ने ही उन्हें अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में लांच किया। पिछले महीने उनकी फिल्म 'मिशन मजनू' थिएटर में ना रिलीज होकर सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई।
Jr. NTR: फैंस के सवालों से परेशान हुए जूनियर एनटीआर? बोले- पत्नी से पहले आपको बताते हैं हर बात फिर भी...
सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल नेट वर्थ 75 करोड़ रुपये है। एक फिल्म के लिए वह लगभग सात करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा कई ब्रांड को एंडोर्स करते हैं, जिसमें स्कॉट आईवियर, मनीग्राम, वीवो जैसे ब्रांड प्रमुख हैं। एक एंडोर्समेंट के लिए दो से तीन करोड़ रुपये चार्ज करते हैं हालांकि ब्रांड्स के मामले में वह अपनी होने वाली जोड़ीदार कियारा से बहुत पीछे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उनके पास रेंज रोवर वोग है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये, मर्सडीज बेंज एमएल 350 4 मैटिक जिसकी कीमत 66 लाख रुपये और एक हार्ले डेविडसन भी है जिसकी कीमत 17 लाख रुपये बताई जाती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा का मुंबई बांद्रा के पाली हिल में एक आलीशान फ्लैट है। इस फ्लैट की इंटीरियर डिजाइनिंग गौरी खान ने की है।
Shiv Shastri Balboa: करोड़ों की गाड़ी छोड़ ऑटो में सफर करने को मजबूर हुए अनुपम खेर, बोले- कुछ भी हो सकता है