जैसे जैसे साल की सबसे चर्चित फिल्म द लॉयन किंग की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, लोगों को इस फिल्म का सुपरहिट गाना ‘हकूना मटाटा’ फिर से याद आने लगा है। लॉयन किंग की कहानी के पहली बार 25 साल पहले रिलीज होने पर ये गाना दोस्ती का सबसे पसंदीदा गाना बन चुका है। फिल्मों में लॉयन किंग के सिम्बा, टिमोन और पुंबा की दोस्ती साथ जो और दोस्तियां कालजयी हो चुकी हैं। आइए डालते हैं, इन पर एक नजर:
द लॉयन किंग
इसी फिल्म ने पहली बार दोस्ती का मतलब बेफिक्री समझाया था। अगर दोस्त परेशान है, बुझा हुआ है और उसे जीवन में कुछ सूझ नहीं रहा तो सबको मिलका गाना चाहिए गाना, हकूना मटटा। द लॉयन किंग में सिम्बा ऐसे ही हालात से जूझ रहा होता है तो उसे मिलते हैं जीवन भर के साथ टिमोन और पुंबा। तीनों दोस्त मिलकर हालात बदलते हैं और जिंदगी को सतरंगी बना देते हैं।
टॉय स्टोरी
कहते हैं कि सबसे मजबूत दोस्ती की शुरूआत या तो झगड़े से होती है या फिर अदावत से। फिल्म टॉय स्टोरी के वूडी और बज भी ऐसे ही हैं। दोनों की दोस्ती किसी औपचारिक हाय, हैलो या फिर चेहरे पर फैली मुस्कान से शुरू नहीं होती। जब बज का असली अंतरिक्ष यात्री होने का भ्रम टूटता है तो वूडी ही उसका हौसला बढ़ाने आगे आता है। इसके बाद दोनों की दोस्ती के किस्से तो सबको पता हैं।
फाइंडिग नेमो/फाइंडिंग डोरी
डोरी जैसा दोस्त हम सब अपने जीवन में चाहते हैं। मर्लिन को अगर अपना खोया बेटा नेमो मिलता है तो वह होता है डोरी की ही वजह से। डोरी हर मुश्किल घड़ी में कहीं न कहीं मौजूद है। नेमो की खोज में डोरी की अहमियत ही दोस्ती की असलियत है।
जंगल बुक
रुडयार्ड किपलिंग की लिखी जंगल बुक में बघीरा और मोगली की दोस्ती को कैसे भुलाया जा सकता है। भेड़ियों के बीच पले मोगली का कोच भी बघीरा है और प्राणरक्षक भी। शेर खान से मुकाबला करने का हौसला अगर मोगली को कहीं से मिलता है तो वह है उसका सबसे खास दोस्त बघीरा।