बॉलीवुड के ऐसे बहुत से कलाकार हैं जिन्होंने सिनेमा में बाल कलाकार के तौर पर करियर शुरू किया था। बाल कलाकार के तौर पर कुछ कलाकारों ने इतना शानदार अभिनय किया है कि उनकी पहचान आज भी किसी बड़े अभिनेता या अभिनेत्री के नाम से होती। ऐसे ही एक अभिनेता हैं जिन्हें दर्शक यंग अमिताभ बच्चन के नाम से जानते थे। क्योंकि उन्होंने अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार अदा किया था।