{"_id":"64762a855155e8b1d50c8e21","slug":"kk-death-anniversary-know-unknown-facts-about-singer-life-and-career-2023-05-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Singer KK: एक गाने ने केके को बुलंदियों पर पहुंचाया, बिना ट्रेनिंग इंडस्ट्री में पाया यह मुकाम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Singer KK: एक गाने ने केके को बुलंदियों पर पहुंचाया, बिना ट्रेनिंग इंडस्ट्री में पाया यह मुकाम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Wed, 31 May 2023 02:32 PM IST
अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों को दीवाने बनाने वाले कृष्णकुमार कुन्नाथ (केके) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए। केके ने हिंदी के अलावा केके ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में गाने गाए हैं। भले ही आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज अपने गानों के जरिए हमारे बीच उनकी मौजूदगी है। उनकी आवाज के लोग दीवाने हैं। कृष्णकुमार कुन्नथ का बीते साल 31 मई को उनका निधन हो गया था। आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें। तो चलिए शुरू करते हैं।..
2 of 5
केके
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे केके ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से की है और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया था। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 35000 जिंगल्स गाए थे। 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए भी उन्होंने 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था। उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे। इसके बाद केके ने म्यूजिक एलबम 'पल' से बतौर गायक अपने करियर की शुरुआत की थी।
विज्ञापन
3 of 5
मशहूर गायक दिवंगत कृष्ण कुमार (केके) कुन्नथ
- फोटो : twitter
सिनेमा जगत को कई हिट गाने देने वाले केके ने अपनी जिंदगी में कभी भी सिंगिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी। वह हमेशा किशोर कुमार और म्यूजिक आर.डी.बर्मन से प्रेरित थे। केके ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की मशहूर फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना तड़प-तड़प के गाया है। इस गाने ने सिंगर की जिंदगी बदल दी। उनको साल 2000 में इस गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्मों के अलावा उन्होंने जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, हिप-हिप हुर्रे और काव्यांजली जैसे शो के टाइटल गाने भी गाए हैं।
केके ने 1991 में ज्योति कृष्णा से शादी की थी। ज्योति को केके बचपन से चाहते थे। शादी से पहले उन्होंने होटल इंडस्ट्री में आठ महीने तक सेल्समैन की भी नौकरी की थी। केके के दो बच्चे हैं, जिनका नाम नकुल और तामरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
केके
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
31 मई 2022 को केके कोलकाता के एक म्यूजिक इंवेट में परफॉर्म कर रहे थे। इसके बाद जब वह होटल पहुंचे तो बेहोश होकर बिस्तर पर गिर गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।