देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक अंबानी परिवार आए दिन कोई न कोई पार्टी थ्रो करते रहते हैं। अब एक बार फिर अंबानी परिवार के कल्चरल सेंटर की ओपनिंग में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों का मेला नजर आया। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार इस इवेंट में चार चांद लगाने पहुंचे थे। यह इवेंट कम और गेट टू गैदर ज्यादा लग रहा था। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस पार्टी में कुछ ऐसे सितारे भी टकराए, जिनके बॉन्ड को देखने के लिए सब बेसब्री से इंतजार करते थे।
पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस बात से वाकिफ है कि भाईजान और किंग खान की दोस्ती कितनी गहरी है। दोनों को अक्सर किसी न किसी इवेंट में स्पॉट किया ही जाता है। दोनों का आपसी रिश्ता जग जाहिर है। बीती रात अंबानी के इस इवेंट में सल्लू भाई शाहरुख के परिवार से टकराए और कई तस्वीरें भी खिंचवाईं। फैंस को सलमान और शाहरुख की दोस्ती का एक बार फिर प्रमाण देखने को मिला, जब शाहरुख के बेटे आर्यन खान और सलमान के बीच एक गहरा बॉन्ड शेयर करते नजर आए।
इस इवेंट में सलमान ने गौरी और उनके दोनों बच्चों के साथ मीडिया में पोज दिए। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। सलमान और शाहरुख के फैंस इन तस्वीरों पर अपना जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘शाहरुख की तरह ही अगर सलमान का भी बेटा होता तो करण-अर्जुन का एक और सीक्वल बन जाता।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आर्यन तो बिल्कुल अपने पिता की फोटो कॉपी हैं।’
Apurva Agnihotri: अपूर्व अग्निहोत्री ने बिग बॉस को बताया स्क्रिप्टेड, बोले- आखिरी पल में बदल जाता है विजेता
इसके अलावा कुछ और यूजर्स ने भी कमेंट कर के इन तस्वीरों और वीडियोज पर अपना प्यार बरसाया। एक यूजर ने लिखा, ‘आर्यन ने जब सलमान से हाथ मिलाया तो वह बिल्कुल अपने पिता की तरह ही लग रहे थे।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आर्यन भी आगे चलकर अपने पिता की तरह ही बड़े स्टार बनेंगे और दर्शकों का दिल जीतेंगे।’
Mrunal Thakur: हां, मेरा सपना है निर्देशक बनने का, लेकिन, उससे पहले मुझे नेट प्रैक्टिस खूब करनी है
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। इस फिल्म के जरिए काफी दिनों के बाद भाईजान एक्शन करते दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, पलक तिवारी और शहनाज गिल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।