सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। ऐसे में कुछ वीडियोज जहां थ्रोबैक होते हैं तो वहीं कई वीडियोज किसी टीवी शो या इंटरव्यूज के भी क्लिप होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो क्लिप बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कियारा नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के टॉक शो 'नो फिल्टर नेहा' (No Filter Neha) में हैं और मस्ती करती नजर आ रही हैं।