फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की रिलीज को एक दशक हो गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि, अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए दीपिका पहली पसंद नहीं थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका से पहले यह फिल्म कटरीना कैफ को ऑफर की गई थी। मगर, कैट ने इसके लिए इनकार कर दिया था। आखिर क्यों? आइए जानते हैं...