{"_id":"647aceab451f9592c906e02b","slug":"katrina-kaif-praised-vicky-kaushal-zara-hatke-zara-bachke-actor-replied-tu-hai-toh-mujhe-phir-aur-kya-chahiye-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Katrina Kaif: कटरीना ने की 'जरा हटके जरा बचके' की जमकर तारीफ, विक्की बोले- तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Katrina Kaif: कटरीना ने की 'जरा हटके जरा बचके' की जमकर तारीफ, विक्की बोले- तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Sat, 03 Jun 2023 11:17 AM IST
विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। पहले दिन इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिलहाल, अभिनेता इसको हिट बनाने के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। इस बीच विक्की की पत्नी कटरीना ने इस फिल्म की जमकर प्रशंसा की है। वहीं, विक्की ने भी उन्हें खास अंदाज में जवाब दिया है।
Sidharth Bhardwaj: सिद्धार्थ ने मोहित सूरी को लेकर किया खुलासा, 'एक विलेन' के निर्देशक ऐसे किया रिएक्ट
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल और सारा अली खान हैं। फिल्म में इनामुलहक, शारिब हाशमी, राकेश बेदी और सुष्मिता मुखर्जी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक मध्यमवर्गीय युगल कप्पू और सौम्या की कहानी दिखाती है, जो एक घर खरीदने की बोली में, तलाक लेने की योजना बनाते हैं ताकि सौम्या को एक सरकारी योजना के तहत यह सस्ते में मिल सके, लेकिन यह सब उनके सिर पर आ जाता है। परिवारों को उनके नकली-असली तलाक के बारे में पता चल जाता है। दो जून को रिलीज हुई, फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इसे उरी के बाद यह विक्की कौशल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन छह करोड़ का कारोबार किया है।
Gulshan Devaiah: कलाकार ही कलाकार की कद्र जानता है, गुलशन देवैया ने दिखाया इस कलाकार के लिए बड़ा दिल
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
- फोटो : Instagram
विज्ञापन
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की जल्द ही सैम मानेकशॉ की बायोपिक सैम बहादुर में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। वहीं, कैटरीना कैफ अगली बार सलमान खान और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म टाइगर 3 में दिखाई देंगी। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस दिवाली फेस्टिव रिलीज के लिए निर्धारित है। स्पाई थ्रिलर में शाहरुख खान का कैमियो भी है।
Adipurush: प्रभास की फिल्म ने पहले ही कमा डाले 432 करोड़? रिलीज के इतने दिनों के भीतर कर लेगी पूरे बजट की कमाई
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।