बॉलीवुड में बड़ा मुकाम हासिल करना आसान नहीं होता। मुश्किलें तब और ज्यादा बढ़ जाती हैं जब आप परदेसी हों, न आपको हिंदी आती हो और न ही बॉलीवुड में आपका कोई गॉडफादर हो। लेकिन इस कहावत को कटरीना कैफ ने बदलकर रख दिया। न सिर्फ उन्होंने बॉलीवुड में नाम और शोहरत कमाई बल्कि टॉप की पोजिशन पर भी उनका कब्जा रहा। आखिर एक फ्लॉप फिल्म से करियर शुरू करने वालीं कटरीना टरकोटे कैसे सुपरहिट फिल्मों की कटरीना कैफ बनीं? आज कटरीना के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।