मंगलवार की सुबह से ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन की इरॉस इंटरनेशनल के साथ चल रही तीन फिल्मों की डील पर बातें होनी शुरू हो गईं। चर्चा ये हो रही है कि ये डील कई दौर की बातों और बहसों के बाद अब ठंडे बस्ते में चली गई है और इरॉस ने इस सौदे पर आगे बढ़ने से इंकार कर दिया है। लेकिन, इस बारे में कार्तिक आर्यन की टीम का कुछ और ही कहना है।