{"_id":"64818a9b0a4723e8e207c3b6","slug":"kartik-aaryan-starts-shooting-for-kabir-khan-untitled-film-amidst-satyaprem-ki-katha-2023-06-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kartik Aaryan: कबीर खान की अपकमिंग फिल्म पर काम शुरू, कार्तिक आर्यन ने शानदार अंदाज में किया शुभारंभ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kartik Aaryan: कबीर खान की अपकमिंग फिल्म पर काम शुरू, कार्तिक आर्यन ने शानदार अंदाज में किया शुभारंभ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Thu, 08 Jun 2023 01:30 PM IST
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी। इसी बीच कार्तिक को लेकर खबर आई है कि उन्होंने फिल्म निर्माता कबीर खान के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इस अनटाइटल्ड एक्शन ड्रामा की शूटिंग बुधवार को फिल्म सिटी, गोरेगांव के जोकर मैदान में शुरू हुई। मूवी को लेकर कई बड़े और अहम अपडेट सामने आए हैं।
2 of 5
कार्तिक आर्यन
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर ने 10 दिनों का शेड्यूल तैयार किया है, जिसके तहत फिल्म के एक्शन सेट-पीस को लॉक किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'शूटिंग की शुरुआत कार्तिक के हाथ से हाथ मिलाने वाले सीक्वेंस के साथ हुई। शेड्यूल को इस तरह से प्लान किया गया है कि शहर में मानसून आने से पहले प्रमुख आउटडोर फाइट सीन शूट किए जाएंगे। इस फिल्म में दंगल देखने को मिलेगा।'
विज्ञापन
3 of 5
कार्तिक आर्यन
- फोटो : सोशल मीडिया
बहुत सारी अटकलों के बाद, जुलाई 2022 में फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई। यह कार्तिक और कबीर के बीच पहले सहयोग का प्रतीक है। फिल्म कथित तौर पर एक अज्ञात नायक के बारे में एक आकर्षक सच्ची कहानी है।
फिल्म को लेकर बीते दिनों कबीर खान ने कहा था कि यह '83' के विपरीत एक ऐसे नायक की कहानी है, जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं। निर्देशक ने कहा कि जिस बात ने मुझे यह कहानी कहने के लिए मजबूर किया वह यह है कि भारतीय होने के नाते आप चौंक जाएंगे कि हम इस व्यक्ति को आखिर कैसे नहीं जानते? जिसने इतना कुछ किया, आखिर उसे हमने कैसे भुला दिया?
इस बीच, कार्तिक आर्यन फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं। इस मूवी में एक्टर के अपोजिट बॉलीवुड डीवा कियारा आडवाणी हैं। इससे पहले दोनों को 'भूल भुलैया 2' में देखा गया था, जो सुपरहिट रही थी। वहीं, अब फैंस और मेकर्स को वापस से इस जोड़ी से काफी उम्मीदें हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।