युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन अब सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े अभिनेताओं की राह पर चलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी एक फिल्म 'धमाका' के लिए निर्माताओं से तय फीस नहीं, बल्कि मुनाफे का एक हिस्सा लेने का सौदा किया है। यह ऑफर निर्माताओं ने खुद ही कार्तिक के सामने रखा था जिसे कार्तिक ने बिना किसी आपत्ति के स्वीकार कर लिया।