{"_id":"647b2d650444ee5ac60ff3ba","slug":"kareena-kapoor-to-salman-khan-bollywood-stars-rejected-movie-because-they-did-not-like-their-co-stars-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Celebs Cold War: को-स्टार की वजह से इन सितारों ने ठुकराईं सुपरहिट फिल्में, नाम जानकर चौंकना तय","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Celebs Cold War: को-स्टार की वजह से इन सितारों ने ठुकराईं सुपरहिट फिल्में, नाम जानकर चौंकना तय
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Wed, 07 Jun 2023 06:23 PM IST
मनोरंजन जगत के सितारे अपनी फिल्मों के एलान मात्र से सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं। इसके अलावा अपनी निजी जिंदगी, फैशन स्टेटमेंट और फिटनेस से भी फैंस को इंस्पायर करते नजर आते हैं। इतना ही नहीं फिल्मी गलियारे में दो स्टार्स की दोस्ती और दुश्मनी की भी खूब चर्चा होती है। वहीं, ये सेलेब्स किसी एक मुद्दे को लेकर हुए मतभेद या उड़ाए गए मजाक से भी दुसरे को-स्टार से खफा हो जाते हैं, और इनके कोल्ड वॉर की झलक समय-समय पर देखने को मिल जाती है। बी-टाउन की कुछ नामचीन हस्तियां तो ऐसी भी हैं, जिन्होंने सुपरहिट फिल्मों को महज अपने को-स्टार का नाम जानकर करने से मना कर दिया, और जब यह खबर सामने आई तो हर कोई दंग रह गया। आइए इन सेलिब्रिटीज के नाम और फिल्मों को जान लेते हैं-
2 of 5
सलमान खान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर खूब लाइमलाइट बटोरते हैं। सलमान 57 वर्ष के हो चुके हैं, बावजूद इसके भी वह शादी का लड्डू खाने से बचते रहे हैं। हालांकि, इनके लव अफेयर्स के किस्से कम नहीं हैं। वहीं, एक दौर ऐसा था जब दबंग खान पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय के प्यार में पागल थे, लेकिन दोनों के रिश्ते का अंत एक बुरे मोड़ पर हुआ था। रिपोर्ट की मानें तो, ‘बाजीराव मस्तानी’ में पहले मस्तानी का किरदार ऐश्वर्या को ऑफर हुआ था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि बाजीराव के किरदार के लिए सलमान खान को चुना गया है तो उन्होंने प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए। सलमान ने भी मूवी को करने से इनकार कर दिया। बाद में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस फिल्म का हिस्सा बने और मूवी बड़ी हिट साबित हुई।
विज्ञापन
3 of 5
ऐश्वर्या राय
- फोटो : सोशल मीडिया
ऐश्वर्या राय अब गिनी-चुनी फिल्मों में ही नजर आती हैं। बावजूद इसके भी अगर उन्हें कोई फिल्म की स्क्रिप्ट या को-स्टार पसंद नहीं आते हैं, तो वह प्रोजेक्ट को ना करने से नहीं चूकती हैं। रिपोर्ट हैं कि फिल्म 'बादशाहो' पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्हें जैसे ही पता चला कि इसमें उनके साथ इमरान हाशमी भी होंगे उन्होंने फिल्म को करने से मना कर दिया। इमरान ने एक बार ‘कॉफी विद करण’ में ऐश को प्लास्टिक की गुड़िया कह दिया था, जिसके बाद से दोनों के बीच कोल्ड वॉर जारी है।
बॉलीवुड इंडस्टी की 'पू' यानी करीना कपूर, फिल्ममेकर करण जौहर की बेहद अच्छी दोस्त हैं। खबरें हैं कि करीना, करण जौहर की फिल्म ‘बदतमीज दिल’ में नजर आने वाली थीं। हालांकि, बेबो को जब यह पता चला कि फिल्म में इमरान हाशमी भी होने वाले हैं, उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। उस वक्त जानकारी मिली थी कि करीना, इमरान को ए लिस्टर स्टार नहीं मानती हैं।
लिस्ट में रणबीर कपूर का भी नाम शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्ममेकर ने रणबीर कपूर और सोनाक्षी सिन्हा को कास्ट कर फिल्म बनानी चाही थी, लेकिन एक्टर ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। यूं तो रणबीर की सोनाक्षी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि सोनाक्षी उनसे उम्र में थोड़ी बड़ी लगती हैं और फैंस को पर्दे पर यह जोड़ी पसंद नहीं आएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।