{"_id":"64806641468cf88baa0747a5","slug":"karan-johar-rocky-aur-rani-ki-prem-kahani-director-talks-about-not-directing-any-movie-for-irrfan-khan-2023-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karan Johar: इरफान के करियर पर धब्बा नहीं लगाना चाहते थे करण, एक्टर को निर्देशित न करने पर निर्देशक का खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Karan Johar: इरफान के करियर पर धब्बा नहीं लगाना चाहते थे करण, एक्टर को निर्देशित न करने पर निर्देशक का खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Wed, 07 Jun 2023 05:23 PM IST
बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले निर्देशक करण जौहर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म से करण जौहर कई वर्षों बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी करने वाले हैं। जहां सभी लोग करण की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं इन सबके बीच निर्देशक अपने हाल ही में दिए एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, करण जौहर ने भारतीय सिनेमा के महान अभिनेताओं में गिने जाने वाले इरफान खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, निर्देशक ने बताया कि आखिर उन्होंने कभी इरफान के लिए कोई फिल्म निर्देशित क्यों नहीं की।
2 of 5
करण जौहर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
पत्रकार और लेखक शुभ्रा गुप्ता इरफान खान पर एक किताब लिख रही हैं। किताब 'इरफान: ए लाइफ इन मूवीज' के लिए दिए गए एक इंटरव्यू में, करण जौहर ने इरफान खान को लेकर कभी कोई फिल्म निर्देशित करने पर खुलकर बात की। करण जौहर ने स्वीकार किया कि वह फिल्म निर्माता नहीं बनना चाहते थे, जिन्होंने इरफान जैसे कैलिबर के अभिनेता के लिए एक घटिया फिल्म नहीं बनाना चाहते थे। निर्देशक का कहना है कि दिवंगत अभिनेता इरफान खान के खूबसूरत करियर ग्राफ में धब्बा देने के डर ने उन्हें एक बहुत सेक्सी स्टार को निर्देशित करने से रोक दिया।
विज्ञापन
3 of 5
करण जौहर
- फोटो : सोशल मीडिया
करण जौहर ने कहा, 'इरफान किसी भी स्क्रिप्ट से कईं ज्यादा मजबूत थे, जो मैं उन्हें पेश कर सकता था। मैं कभी भी एक स्क्रिप्ट, एक फिल्म, एक विचार पर नहीं पहुंचा, जो इरफान खान की एनर्जी को स्क्रीन पर लाने की गारंटी दे। यही कारण है कि मैंने इरफान के साथ कभी कोई फिल्म नहीं की क्योंकि मैं वह फिल्मकार नहीं बनना चाहता था जिसने उन्हें इस समय चल रही घटिया फिल्म दी हो। मैं उनके सुंदर करियर ग्राफ में धब्बा नहीं बनना चाहता था।' निर्देशक ने विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म 'मकबूल' में इरफान के प्रदर्शन को याद कर कहा कि वह उनका अभिनय देखने के बाद दंग रह गए थे।
Anurag Kashyap: इस दिन शादी रचाने जा रही हैं अनुराग कश्यप की बेटी, जानिए कब और कहां होगी वेडिंग
4 of 5
करण जौहर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
करण जौहर ने कहा, 'मुझे लगता है कि किसी भी दूसरे अभिनेता के पास इरफान जैसी विभिन्न विशेषताएं नहीं हैं। उनमें करिश्मा, सिनेमा की बुद्धि, उपस्थिति, प्रदर्शन, सभी बिल्कुल समान माप में था। आप कई अन्य अभिनेताओं को बॉक्स में रख सकते हैं। आप इरफान खान को सामान्यीकृत नहीं कर सकते, आप उन्हें एक बॉक्स में नहीं डाल सकते। यह केवल इसलिए है क्योंकि वह बहुत ही अद्वितीय और व्यक्तिवादी थे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
करण जौहर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विडंबना की बात यह है कि इरफान की मृत्यु के बाद कम से कम 'पांच स्क्रिप्ट्स' करण जौहर के पास ऐसी आई थी, जो अभिनेता के लिए एकदम परफेक्ट थीं। करण जौहर ने कहा, 'इरफान के निधन के बाद कम से कम पांच स्क्रिप्ट मेरे पास ऐसी आई थीं जो इरफान खान का नाम चिल्ला रही थीं। मुझे बहुत बुरा लग रहा था। और आप जानते हैं कि वे स्क्रिप्ट्स अब मेरी टेबल पर क्यों आई थी? क्योंकि अब समय आ गया है कि सिनेमा उस सामग्री के लिए तैयार हो और वह सामग्री इरफान खान थे।' 51 वर्षीय फिल्म निर्माता के लिए इरफान खान और श्रीदेवी को निर्देशित नहीं कर पाना उनके जीवन का बहुत बड़ा पछतावा है।
Akshara Singh: अक्षरा के सामने इसलिए फीके पड़े मोनालिसा के पति विक्रांत, नए चेहरों पर भोजपुरी का नया दांव
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।