फिल्ममेकर करण जौहर के लिए साल 2022 काफी सफल रहा। उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करके फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। यही नहीं, करण की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' ने भी दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की। करण जौहर अब अपने फैंस के लिए एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।
हाल ही में, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की। इस फिल्म का नाम अभी तक नहीं बताया गया है, लेकिन करण जौहर ने फिल्म की कास्ट और रिलीज डेट के साथ डायरेक्टर का नाम जरूर बता दिया है। करण जौहर की इस फिल्म में एक बार फिर विक्की कौशल नजर आएंगे। उनके साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी।
">http://
करण जौहर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'हम आपके लिए टैलेंट के तीन पावरहाउस लेकर आ रहे हैं विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क। इन्हें आनंद तिवारी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है, लेकिन यह 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।' करण ने अपने इस नए प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करने के लिए आनंद तिवारी को साइन किया है। आनंद तिवारी डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि एक्टर भी हैं। बीते साल उन्होंने माधुरी दीक्षित स्टारर वेब सीरीज 'मजा मा' डायरेक्ट की थी।
The Rock: डब्ल्यू डब्ल्यू ई स्टार द रॉक की मां सड़क दुर्घटना में घायल, रेसलर ने पोस्ट साझा कर दिया हेल्थ अपडेट
बता दें कि करण जौहर अपनी एक और फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं, जिसे वह खुद डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'। यह 28 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी समेत कई और एक्टर्स नजर आएंगे। अब देखना है कि विक्की कौशल के करियर में यह फिल्म किस तरफ मोड़ लेती है।