अपने पोते करण देओल के साथ काम करने की तैयारी शुरू कर चुके हिंदी सिनेमा के ओरीजनल ही मैन यानी अभिनेता धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव में आकर भी अपने प्रशंसकों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। उनका कहना है कि उनके प्रशंसकों ने ही उन्हें एक बड़ा कलाकार बनाया इसीलिए वह अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करना कभी बंद नहीं करेंगे। उनका मानना है कि जब तक वह काम करने लायक हैं, तब तक एक अभिनेता के रूप में नए-नए किरदारों के साथ प्रयोग करने में जुटे रहेंगे।